लखनऊ । उत्तर प्रदेश समेत पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने यूपी के 45 जिलों में सीवियर कोल्ड का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार, 14 से लेकर 17 जनवरी तक शीतलहर चलने की संभावना है। हालांकि, उसके बाद तापमान में कमी देखने को मिल सकती है, लेकिन फिर भी लोगों को ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 से 4 दिनों तक यूपी में शीतलहर के साथ घना कोहरा छाया रहेगा