अपराधछत्तीसगढ़
Trending

रायपुर पुलिस ने की 182 अपराधियों को किया गिरफ्तार

रायपुर। पुलिस ने सोमवार को भी संदिग्ध और पुराने अपराधियों की धरपकड़ जारी रखा। आज 8 आर्म्स एक्ट, 14 आबकारी एक्ट, 04 सट्टा एक्ट तथा 104 गुण्डा/निगरानी बदमाशों, पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत की गई कार्यवाही। रविवार को 26 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट तथा 08 आरोपियों के विरूद्ध नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों के कब्जे से 51.66 लीटर देशी/अंग्रेजी शराब, 12 किलो 595 ग्राम गांजा, 840 नग नाईट्रोसन-10 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, 4 दोपहिया वाहन, 5 मोबाईल फोन एवं नगदी जब्त किया था।

2 दिनों में कुल 182 आरोपियों को भेजा गया जेल। अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने सहित सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल द्वारा समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अपने – अपने थाना क्षेत्रों के सक्रिय गुण्डा/निगरानी बदमाशों, अपराधिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों, चाकू लेकर घुमने वालों, अड्डेबाजी करने वालो सहित उपद्रवी लोगों पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।

जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले के नेतृत्व में 8 जनवरी को नगर पुलिस अधीक्षकों के पर्यवेक्षण में थानों प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित करते व अवैध रूप से चाकू लेकर घुमते कुल 08 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चाकू जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध संबंधित थानों में आर्म्स एक्ट, अवैध रूप से शराब के साथ 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित थानों में आबकारी एक्ट, 04 आरोपियों के विरूद्ध सट्टा एक्ट तथा कुल 104 गुण्डा/निगरानी बदमाशों, अपराधिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों व उपद्रवी तत्वों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही कर आरोपियों को जेल भेजा गया।

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker