कल शाम महादेव घाट के पास चाकू मारकर एक युवक की निर्ममता से क़त्ल करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा हैं। कल शाम पुरानी रंजिश के चलते चरों युवक ने आशीष बंजारे नाम के युवक की बेदर्दी से हत्या कर दी थी। वही इस हमले में उमेश मस्कोले और आकाश यादव नाम के युवक भी गंभीर तौर पर घायल हुए थे, दोनों का उपचार अस्पताल में जारी हैं। बताया जा रहा हैं कि 2019 में देवेंद्र नगर में हुई हत्या के बाद से आरोपी और पीड़ितों के बीच रंजिश थी। बता दे की डीडी नगर पुलिस की गिरफ्त में आये कातिलों में बिट्टू यादव, मुकेश, रवि ठाकुर और छोटू यादव शामिल हैं। इनमें रवि ठाकुर हाल ही में जेल से छूटकर आया था। सभी को न्यायलय में पेश कर जेल दाखिल करने की तैयारी की जा रही है।
Related Articles
Check Also
Close