छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर अटल नगर में जनसंपर्क संचालनालय के नए आयुक्त सह संचालक का पदभार अब आईपीएस मयंक श्रीवास्तव ने संभाल लिया है उन्होंने जनसंपर्क आयुक्त के साथ ही छत्तीसगढ़ संवाद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का भी पदभार संभाला। निवर्तमान जनसंपर्क आयुक्त दीपांशु काबरा ने श्रीवास्तव को कार्यभार सौंपा साथ ही उन्हें नए दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जनसंपर्क संचालनालय एवं छत्तीसगढ़ संवाद के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
आपको बता दें कि आईपीएस मयंक श्रीवास्तव एक तेजतर्रार, ईमानदार ऑफिसर के रूप में जाने जाते हैं। और रमन सरकार में वो कोरबा, बिलासपुर जैसे जिलों में एसपी रह चुके हैं। और अब एक बार फिर उन्हें बीजेपी सरकार ने बेहद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।