spiritualछत्तीसगढ़
Trending

धार्मिक यात्राओं पर कड़े आदेश जारी

PUBLISHED BY : Vanshika Pandey

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सावन के महीने में धार्मिक तीर्थों और जुलूसों में शस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जुलूसों में केवल पारंपरिक वाद्य यंत्रों को बजाने की अनुमति दी जानी चाहिए। उन्होंने सड़कों पर धार्मिक आयोजन नहीं होने देने के निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों पर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए. मुख्यमंत्री ने अन्य समुदायों के लोगों को भड़काने वाले शरारती तत्वों पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कांवड़ियों के रात्रि विश्राम स्थलों के आसपास कड़ी सुरक्षा और जनसुविधा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा है. उन्होंने पुलिस बल को पैदल गश्त करने और पीआरवी 112 को हर समय सक्रिय रखने को भी कहा है.


मुख्यमंत्री ने यह निर्देश सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा के दौरान सभी संभागीय आयुक्तों, एडीजी जोन, आईजी, डीएम, एसपी सहित सभी जिला स्तरीय प्रशासनिक, पुलिस और अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ की. मुख्यमंत्री ने आईजीआरएस पोर्टल एवं जनता दर्शन में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण, कांवड़ यात्रा एवं स्वतंत्रता सप्ताह के आयोजन के संबंध में की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए पुलिस में आईजीआरएस, जनता दर्शन एवं सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों के निर्धारण के आधार पर स्टेशन, तहसील और जिला स्तर। रैंकिंग के अनुसार अधिकारियों को कार्यप्रणाली में सुधार के निर्देश भी दिए गए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि करीब दो साल बाद कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में श्रद्धालुओं का उत्साहित होना स्वाभाविक है. जलाभिषेक के लिए बड़ी संख्या में लोग आएंगे। इसलिए विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने सभी कांवड़ संघों को पंजीकृत करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अप्रिय घटना की सूचना पर डीएम व एसपी को बिना देर किए मौके पर पहुंचने का निर्देश देते हुए कहा कि सेक्टर योजना लागू कर सतर्कता के कड़े इंतजाम करें.

मुख्यमंत्री ने शरारती बयान देने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश देते हुए कहा कि माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे अराजक तत्वों से सख्ती से निपटा जाए. मुख्यमंत्री ने थाना, अंचल, जिला, रेंज, अंचल, मंडल स्तर पर तैनात अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के धर्मगुरुओं और समाज के प्रतिष्ठित लोगों से संवाद बनाए रखने पर जोर देते हुए मीडिया से सहयोग लेने को कहा है.

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker