खेल
IND vs AUS T20: वनडे विश्व कप टीम इंडिया का एलान ?
![IND vs T20](https://bulandchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2023/11/77.jpg)
टीम इंडिया का एलान हो चुका है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वनडे विश्व कप टीम में शामिल तीन खिलाड़ियों को इस टीम में मौका दिया गया है। इनमें से कप्तान सूर्यकुमार ही ऐसे हैं,
![](https://bulandchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2023/11/image-303.png)
जिन्होंने अधिकतर मैच खेले थे। उनके अलावा ईशान किशन भी टीम में हैं, जिन्हें शुरुआती दो मुकाबले खेलने का मौका मिला था। हार्दिक पांड्या के चोटिल होने पर विश्व कप टीम से जुड़ने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को भी मौका दिया गया है। सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान दी गई है।
![](https://bulandchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2023/11/image-338.png)
वहीं, श्रेयस अय्यर आखिरी दो मैच में टीम के साथ जुड़ेंगे और उपकप्तान की भूमिका भी निभाएंगे। इस सीरीज में भारत को पांच टी20 खेलने हैं।
![](https://bulandchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2023/11/image-324.png)
वनडे विश्व कप में दो शतकों की मदद से 500 से ज्यादा रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर भी सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों में उपकप्तान के रूप में खेलेंगे।