छत्तीसगढ़
Trending

Advocate Ashish Mishra : अधिवक्ता आशीष मिश्रा ने किया भाजपा में प्रवेश

रायगढ़:-

अधिवक्ता आशीष शर्मा एवम प्रवीण त्रिपाठी के साथ पचास अधिवक्ताओं के प्रवेश के दौरान भाजपा प्रत्याशी ओपी ने कहा मैंने महसूस किया है कि जीवन में बहुत सी परेशानी खराब लोगो की वजह से नही बल्कि अच्छे लोगो की खामोशी की वजह है । आचार्य चाणक्य के नीति शास्त्र से इसे जोड़ते हुए कहा राजनीति में अच्छे लोगो के भाग नही लेने की वजह से बुरे लोग राज करने लगते है। वकील साथियों के आज खुलकर सामने आने से अच्छे लोगो की खामोशी अवश्य टूटेगी। भाजपा प्रवेश पर सभी अधिक्वताओ को बधाई देते हुए ओपी ने कहा भाजपा के परिवार में आप सभी जिस आशा विश्वास के साथ आए है मैं उसमे 100% खरा उतरूंगा।आप लोगो के प्रवेश से शहर की राजनीति की दशा दिशा बदलेगी। ओपी के अपने जीवन के कण कण और पल पल को सेवा के लिए समर्पित बताया। भाजपा प्रवेश के दौरान प्रतिष्ठित अधिवक्ता आशीष मिश्रा ने कहा राष्ट्र एवम संस्कृति के विकास के लिए भाजपा का शीर्ष नेतृत्व द्वारा चलाई गई मुहिम से प्रभावित हूं। मोदी जी के राजनीति में आने के बाद राजनीति की कुछ मान्यताएं बदली है।अन्यथा राजनीति को दल दल मानते हुए उससे दूर रहने का निर्णय लिया। लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्र निर्माण हेतु सराहनीय प्रयास एवम जाति धर्म क्षेत्र की बजाय जिस तरह से योग्यता को महत्व दिया जा रहा।वह तरीफे काबिल है। मेरा निर्णय था कि मैं आजीवन राजनीति से दूर रहूंगा लेकिन भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर मैंने अपना सिद्धांत बदला। और भाजपा प्रवेश किया।ओपी पहले ऐसे राजनीतिज्ञ है जो राजनीति से परे युवाओं को शिक्षा एवम खेती के लिए प्रेरित करते है। यदि हम क्षेत्र का विकास चाहते है तो हमे जाति धर्म क्षेत्र से ऊपर उठकर योग्यता को प्राथमिकता देनी होगी।तभी क्षेत्र का विकास होगा।

अधिक्वक्ताओ का भाजपा प्रवेश से राजनीति में असर

अमूमन राजनीति में भागीदारी से बुद्धिजीवी तबका दूर ही रहना चाहता है। भाजपा में नरेंद्र मोदी इस बात को बार बार दोहराते रहे है कि लोकतंत्र में केवल वोट डालने तक भूमिका सीमित नही होनी चाहिए। ओपी चौधरी का भी यही मानना है कि पृथक रखी ईट का कोई अस्तित्व नहीं होता लेकिन जब यही ईंटे मिल जाती है तो दीवार का निर्माण हो जाता है वैसे ही व्यक्ति राष्ट्र की एक छोटी इकाई है लेकिन हर व्यक्ति को भूमिका राष्ट्र निर्माण में असर डालती है। इतनी बड़ी संख्या में वकीलों के भाजपा प्रवेश राजनीति में दिशा प्रवर्तन का संकेत साबित होगा। वकीलों के भाजपा प्रवेश को लोग ओपी चौधरी की सकारात्मक राजनीति से जोड़ कर देख रहे है।

इनकी रही मौजूदगी

रंजन पटेल जूना गढ़ विधायक संजय जी वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील राम दास जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल , सुनील अग्रवाल,सुरेश गोयल,शशिकांत शर्मा,बृजेश गुप्ता , ज्ञानू गौतम ,मंजुल दिक्षित ,जीवर्धन चौहान, मुक्तिनाथ बबुआ,पंकज कंकरवाल,संजय अग्रवाल,अंशुल टुटेजा,प्रदीप राठौर,मितेश शर्मा,शैलेश माली,ऐश अग्रवाल,आकाश शर्मा,बबलू गुप्ता,निकुंज शर्मा,ओमकार तिवारी,विक्रम दास, अभय अग्रवाल,नितेश चौहता,अंकुर गोरख,छोटू खान,अमर, अभिषेक सिंह,आंनद महापात्रे,गौरव गोयल,अदिश रतेरिया, सहित भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे

प्रवेश करने वाले अधिवक्ता गण

अमित आहूजा , सतेंद्र बोहिदार , अधिवक्ता पिंटू सिंह , अधिवक्ता संकुन्तला चौहान , नंदकिसोर अग्रवाल , माहिप अग्रवाल , बबलू चौहान , सुमित रावलानी , प्रतीक केसरवानी , सतेंद्र चौहान , दक्ष अग्रवाल , अभिषेक वर्मा , मनीष गुप्ता2 , सचेत तिरोले , राजकुमार साहू , आकाश कंकरवाल , गोलू मालाकार , राहुल साव , संतोष गुप्ता , विशाल शोभवनी , महेश बरेठ , दिलीप गबेल , अर्जुन सिंह , शुभम अग्रवाल , नीतीश अग्रवाल , निर्मला , धीरज तिवारी , सावन अग्रवाल , दीपक गोयल , विजय राजपूत , नीलेश तिवारी , संजय दास , प्रेम नारायण मौर्य , अजित पटेल , उपासना कुलदीप , एम.एस रथ , आसलीन कौर , अजित पटेल , आकाश कुमार मिश्रा , आशीष कुमार मिश्रा , मनीष , प्रेम तिवारी , रुद्र पटेल , कैलाश मेहानी , प्रवीण त्रिपाठी , आकाश शर्मा , राजा सिंधी , मुकेश चौधरी , राजेश यादव , दिनेश सोनी

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker