मनोरंजन

लव रंजन की अगली फिल्म में कार्तिक आर्यन की एंट्री!

आकाश मिश्रा ✍️

मुंबई: अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इन दिनों लव रंजन की आने वाली फिल्म पर काम कर रहे हैं। फिल्म के सेट से कई बार रणबीर और श्रद्धा की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। हालांकि अभी फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में रणबीर और श्रद्धा के साथ कार्तिक आर्यन भी शामिल हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में कार्तिक स्पेशल अपीयरेंस दे सकते हैं.

कार्तिक आर्यन फिल्म में एक कैमियो करेंगे। इतना ही नहीं वह रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के साथ एक सीन भी शेयर करते नजर आएंगे। एंटरटेनमेंट पोर्टल के हवाले से सूत्र ने दावा किया- ‘कार्तिक और लव रंजन एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं और बहुत अच्छे दोस्त हैं। तो जब लव रंजन के दिमाग में ये आइडिया आया तो एक्टर ने भी इसके लिए हामी भर दी.

लव रंजन की फिल्म में कैमियो करेंगे कार्तिक
रिपोर्ट में आगे कहा गया है- ‘कार्तिक आर्यन इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। कार्तिक के सीन में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर भी होंगे। कार्तिक, लव रंजन के अलावा रणबीर कपूर के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बता दें, कार्तिक आर्यन ने लव रंजन की प्यार का पंचनामा, प्यार का पंचनामा 2, आकाश वाणी और सोनू के टीटू की स्वीटी में काम किया है।

कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 सुपर सफल रही
वहीं कार्तिक आर्यन इन दिनों भूल भुलैया 2 की सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं, जो 20 मई को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों और फिल्म समीक्षकों से खूब तारीफ मिली थी. कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू अभिनीत इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 230 करोड़ की कमाई की थी.

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker