पीएम के दौरे के बीच की माहौल बिगाड़ने की साजिश
( published by – Seema Upadhyay ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी दौरे पर हैं। कानपुर में एक बार फिर माहौल खराब करने की साजिश रची गई है। दरअसल बिल्हौर में राहुल नाम के युवक पर हमला हुआ था. हमलावर दूसरे समुदाय के थे। मौके पर भारी बल तैनात किया गया है।
जानिए क्या है पुरा मामला
कानपुर के बिल्हौर कस्बे के पंतनगर मोहल्ले में पुरानी नफरत और वर्चस्व को लेकर दोनों पक्षों के बीच खूब गाली-गलौज हुई, दोनों पक्षों को देखते ही चाकू, तलवार और ईंट के पत्थर चले गए. घटना में दो युवकों के गले, हाथ व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर सात नामजद व 15 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ दंगा समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
चौबेपुर, शिवराजपुर, काकवां और बिल्हौर थानों से फोर्स बुलाकर मौके पर तैनात कर दिया गया है। आईजी कानपुर रेंज प्रशांत कुमार भी मौके पर पहुंचेंगे। पुलिस अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पंतनगर मोहल्ला निवासी मोहर सिंह का पुत्र प्रथम अपने साथी राहुल कुमार के साथ किसी काम से जा रहा था. तभी पूर्व सदस्य टोनी और भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. रहमान के घर के सामने गली में बाइक पर आए कुछ लोगों ने दोनों को घेर लिया.
उन पर तलवारों, चाकुओं और रॉड आदि से हमला किया गया। चीख-पुकार सुनकर बाइक से आए हमलावर गाली-गलौज व विशेष नारे लगाते हुए मौके से फरार हो गए जब तक कि मोहल्ले के लोग बाहर नहीं आ गए। मोहर सिंह ने कहा कि राहुल की गर्दन पर गंभीर चोटें आई हैं, वहीं धारदार हथियार से हाथ काटने का भी प्रयास किया गया है.
वहीं सरिया के हमले से प्रथम के सिर, छाती, हाथ और पैर में गहरे घाव हुए हैं. सीएचसी के डॉक्टरों ने दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर हैलेट रेफर कर दिया है। आरोप है कि राजीव नगर मोहल्ला, काशिफ खान, दानिश, हाशिम, तमिल, जहीर, दाऊद, काफिर, सोहेल, अरबाज, शाहनवाज आदि के लोगों ने अपने 15 से ज्यादा साथियों के साथ हमला कर दिया.
सभी के खिलाफ दर्ज की गयी रिपोर्ट
दर्शक बिल्हौर अरविंद कुमार ने बताया कि एक पक्ष की शिकायत पर 10 नामजद व 15 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. दंगा करने के चार आरोपियो को हिरासत में लिया गया है। मौके पर सुरक्षा के लिए कई थानों की पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं घटना की सूचना पर एक हिंदू संगठन के लोग भी देर रात तक मौके पर खड़े रहे.
आईजी जोन ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलहौर में छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद धार्मिक नारेबाजी की गयी. पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार किया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।