Maa Durga Mantra : धन प्राप्ति के लिए
सर्वाबाधाविनिर्मुक्तो धनधान्यसुतान्वित:, मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति न संशय:’ नवरात्रि के दौरान दुर्गा सप्तशती के इस मंत्र का जाप करने से धन के जुड़ी समस्या का समाधान मिलता है.
Maa Durga Mantra : संकटों से छुटकारा पाने के लिए
‘शरणागतदीनार्तपरित्राणपरायणे, सर्वस्यार्तिहरे देवि नारायणि नमोऽस्तुते’. चैत्र नवरात्रि की अवधि में दुर्गा सप्तशती के इस मंत्र का जाप करने से जीवन में आ रही तमाम समस्या का समाधान मिलता है.
Maa Durga Mantra : सौभाग्य और आरोग्य की प्राप्ति के लिए
‘देहि सौभाग्यमारोग्यं देहि मे परमं सुखम्, रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि’. नवरात्रि में इस मंत्र का जाप करने से रोग दूर होते हैं. साथ ही हर सुख का सौभाग्य प्राप्त होता है.
Maa Durga Mantra : सब प्रकार के कल्याण के लिए
‘सर्वमङ्गलमाङ्गल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके, शरण्ये त्र्यम्बके गौरि नारायणि नमोऽस्तु ते’. नवरात्रि के दौरान इस मंत्र का जाप करने से सब प्रकार का कल्याण होता है.
Maa Durga Mantra : पसंदीदा जीवनसाथी के लिए
‘पत्नी मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणीम्, तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्भवाम्’. इस मंत्र का जाप करने से मनचाहा जीवनसाथी मिलता है. साथ ही दांपत्य जीवन से जुड़ी समस्या खत्म हो जाती है.