छत्तीसगढ़ की खूबसूरती को चार चाँद एक बार फिर से लग गये है जी हाँ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कुम्हारी में बड़े तरिया का खूबसूरत निर्माण किया गया है, बड़े तरिया में लोगों को चौपाटी, ग्रीन टनल, म्युजिकल, फाउण्टेन लेजर शो, टॉय ट्रेन विडियो प्रोजेक्टर एवं शानदार पार्क देखने को मिलेगा। साथ ही 70 साल पुराने पीपल के पेड़ को भी दूसरी जगह से बड़े तरिया में पुनर्जीवित किया गया है। इस दौरान सीएम ने ग्रीन वाकिंग टर्नल, टॉय ट्रेन, आर्च व सस्पेंशन ब्रिज आदि का भ्रमण किया। साथ ही लेजर विथ म्यूजिकल फाऊंटेन शो का भी लुत्फ उठाया। इस म्यूजिकल फाऊंटेन में छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बखूबी से दर्शाया गया है।
Related Articles
Check Also
Close
-
जीपी सिंह ने पुलिस मुख्यालय में दी ज्वाइनिंग5 hours ago