news / politics

News : शराब दुकानों पर नहीं ले रहे 2000 के नोट

शहर में कई बैंको में मांगने लगे आईडी नोट बदलने के बजाये खाते में जमा

published by : kavita yadav

न्यूज़ :

2000 के नोट के एक्सचेंज को लेकर राजधानी के कुछ बैंको में विवाद शुरू हो गया है। पीएनबी, आईडीबीआई , स्टेट बैंको जैसे कई ऐसे बैंको में आप 2000 के नोटों को जमा करा सकते है। जिसमे बड़े बैंको में आसानी से कई बैंको में मर्ज हुए है। प्राइवेट बैंको में नोट के एक्सचेंज को लेकर भी विवाद शुरू हो गए है।

2000 के नोटों को लोग बैंको में जमा करने पहुंचे तो बैंक वालो ने लोगो से आईडी मांगी। और लिखित आवेदन देने को भी कहा। और बैंक वालो ने लोगो से यह भी कहने लगे की उन्होंने जो 2000 के नोट दिए है ,उसकी रकम उनके खाते में जमा कर दी जाएगी। और ये भी कहा की नोट के बदले नोट नहीं दिया जायेगा। इन सब बातो को लेकर लोगो और बैंक वालो के स्टाफ के विवाद हुआ। लोगो ने तर्क दिया की दूसरे बैंको में आसानी से नोटो को जमा कर रहे है। इस बात पर बैंक के स्टाफ ने स्पष्ट कहा की उनके पास कोई निर्देश नहीं है।

न्यूज़ : शराब के दुकानों में लौटायें जा रहे

2000 के नोटों को सराफा, ऑटोमोबाईल ,रियल स्टेट , समेत कई सेक्टरों में भले ही इस्तेमाल किये जा रहे है। लेकिन शराब दुकानों में 2000 के नोटों को वापस किये जा रहे है। इस दौरान जो भी दो हजार के नोटो को लेकर शराब की दुकानों में पहुंच रहा है , उनके साथ विवाद हो रहा है। इसके दौरान कई जगहों पर वीडियो बनकर वायरल हो रहा है। 2000 के नोटों को लेकर कोई मनाही नहीं है, ऐसा आबकारी विभाग के अफसरो का कहना है।

शराब दुकानों के आलावा छोटी दुकानों में 2000 के नोट नहीं लिए जा रहे है। जो दुकानदार नोट लेने को तैयार है वो पूरा खरीदारी करने को कह रहे है। यानि 2000 में कम से कम 1500 से 1800 की खरीदी करनी पड़ती है। अगर किसी दुकान में नोट नहीं लिया जा रहा है, तो वह दुकान की जानकारी ली जाएगी।

न्यूज़ : सबसे ज़्यदा नोट पहुंच रहे पेट्रोल पंपों पर

पेट्रोल पंपों में हर दिन बड़ी संख्या में कैश डिलिंग होती है। पेट्रोल पंप के संचालको को पेट्रोल -डीजल के लिए एडवांस में पेमेंट करना होता है। जिसके लिए हर दिन बैंक में 5 से 10 लाख जमा करना होता है। इस कारन से पेट्रोल पंप वाले आसानी से 2000 के नोटों को ले रहे है। पंप वाले कर्मचारी भी इसका प्रचार कर रहे है, की 2000 के बदले 1800-1900 रूपए वापस किये जा रहे है। वे लोगो से कह रहे है की कमीशन कटावा कर 2000 के नोटों की बदले 500 -500 के नोट ले सकते है।

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker