अंतराष्ट्रीय

एलन मस्क को कोर्ट में लाया ट्विटर, न्यूयॉर्क की शीर्ष लॉ फर्म को सौंपा यह जिम्मा

( published by – Seema Upadhyay )

44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने का करार तोड़ने को लेकर अब टेस्ला व स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क को कोर्ट में घसीटा जाने वाला है. ट्विटर ने न्यूयॉर्क की एक शीर्ष लॉ फर्म को मस्क के खिलाफ केस दायर करने का जिम्मा भी सौंपा है। 
द हिल के अनुसार माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने न्यूयॉर्क की अग्रणी लॉ फर्म वॉचटेल, लिप्टन, रोसेन एंड काट्ज को मस्क के खिलाफ कोर्ट में दावे के लिए चुना गया है। ट्विटर अगले सप्ताह से डेलावेयर में मस्क पर मुकदमा दायर कर देगा। दूसरी ओर मस्क ने भी अपने बचाव की बहुत तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने लॉ फर्म क्विन इमानुएल उर्कहार्ट एंड सुलिवन को अपने बचाव के लिए चुना है।

 ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टेलर ने शनिवार को कहा है कि कंपनी का निदेशक मंडल तय मूल्य और शर्तों के अनुसार मस्क से करार तोड़ने पर सहमत है, लेकिन विलय के समझौतों की शर्तों के पालन के लिए मस्क के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बड़ी योजना बनाई जा रही है। उनका कहना है की हमें भरोसा है कि इस कानूनी लड़ाई में हम ही जीतेंगे। मस्क के खिलाफ डेलावेयर की कोर्ट में केस दायर किया जाना है। 

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker