Uncategorized

16 बागी विधायकों की अयोग्यता पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, शिंदे सरकार के भविष्य पर होगा फैसला 

( published by – Seema Upadhyay )

महाराष्ट्र की सियासत में पिछले कुछ दिनों से जारी घमासान युद्ध आज थमने के आसार पर हैं। दरअसल, शिवसेना के उन 16 विधायकों की अयोग्यता पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। शिंदे गुट की ओर से इस मामले में याचिका दायर की गई थी और सभी 16 विधायकों को मिले उस नोटिस को अवैध करार दिया गया था। इस मामले में उद्धव गुट ने भी अपने पक्ष में सुप्रीम कोर्ट में कई दलीलें पेश करी थीं। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार के लिए इस मामले को सूचीबद्ध कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब महाराष्ट्र की राजनीति में एकनाथ शिंदे के भविष्य का फैसला भी हो ही जाएगा।

सबसे बड़ी बात तो यह है कि उद्धव गुट की ओर से जिन 16 विधायकों को वह नोटिस जारी किए गए हैं, उसमें महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे भी शामिल हैं। ऐसे में अगर सुप्रीम कोर्ट शिंदे गुट के खिलाफ फैसला सुनता है, तो महाराष्ट्र में एक बार फिर से वही सियासी पेंच फंस सकता है।  

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker