news / politics

Bharat Jodo Yatra: यात्रा में लगेगा हफ्ते भर का विश्राम, जाने क्यों ?

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर को पहुंचेगी दिल्ली, हफ्ते भर का होगा विश्राम

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की कन्याकुमारी से कश्मीर तक की भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली पहुंचने के बाद एक सप्ताह का विश्राम करेगी। इस विश्राम के दौरान यात्रा के साथ आने वाले 60 से अधिक कंटेनरों को श्रीनगर पहुंचने तक मरम्मत और सेवा दी जाएगी।

27 से 30 जनवरी के बीच श्रीनगर पहुंचेगी यात्रा

Bharat Jodo Yatra: The Message and the Messenger

पार्टी के मुताबिक, राहुल की भारत जोड़ो यात्रा 27 से 30 जनवरी के बीच श्रीनगर पहुंचकर अपनी मंजिल पूरी करेगी. कांग्रेस महासचिव संचार जयराम रमेश ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शुक्रवार को यात्रा का 93वां दिन था और शनिवार सुबह से यात्रा शुरू होगी. फिर से राजस्थान में अपनी यात्रा शुरू करें। भारत जोड़ो यात्रा में 12 दिसंबर को बूंदी जिले में महिला शक्ति पदयात्रा निकाली जाएगी, जिसमें महिलाएं बड़ी संख्या में भाग लेंगी।

अलवर में 19 दिसंबर को राहुल गांधी की रैली

Bharat Jodo Yatra': CPM softens stand against Congress, Kejriwal attacks  Rahul once again- The New Indian Express

वहीं, 19 दिसंबर को यात्रा के दौरान अलवर में राहुल गांधी की बड़ी रैली होगी और उससे पहले 18 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. जयराम ने दिल्ली में यात्रा में एक सप्ताह के ब्रेक का कारण बताते हुए कहा कि तीन महीने से अधिक समय से लगातार चलने वाले कंटेनरों में कई ब्रेकडाउन हो रहे हैं और कश्मीर में तापमान को दो से तीन तक रहने योग्य बनाने के लिए भी डिग्री। उन्हें मरम्मत की जरूरत है। यात्रा 2 या 3 जनवरी को दिल्ली से शुरू होकर गाजियाबाद होते हुए हरियाणा, पंजाब और कश्मीर की ओर बढ़ेगी और 27 से 30 जनवरी के बीच श्रीनगर में अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचेगी। कांग्रेस ने शुक्रवार को मूल्य वृद्धि और सामाजिक ध्रुवीकरण पर अगले दो वीडियो भी जारी किए।

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker