Uncategorized
Trending

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने ली जिले के नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक

रायपुर । कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने गुरुवार को रेड क्रॉस सभाकक्ष में जिले के समस्त नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक ली. कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मदवार निर्माण कार्यों की प्रगति, निकायों में राजस्व वसूली, भवन नियमितीकरण, अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरण, लिगेसी वेस्ट डिस्पोजल और जल प्रदाय के बारे में अधिकारियों से सुचीवार जानकारी ली, डॉ सिंह ने लंबित प्रकरणों के अपूर्ण होने के कारणों को पूछा और समय सीमा के अंतर्गत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। डॉ सिंह ने स्मार्ट सिटी तथा नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि आपस में संवाद स्थापित करें जिससे कि शासकीय कार्य सुचारू रूप से हो सकें। उन्होंने कहा कि मुख्य मार्ग ही नहीं, बस्तियों और वार्ड के भीतरी क्षेत्रों में व्यवस्था देखने और सुधारने की भी आवश्यकता है, मुख्य सड़क से अन्दर जाते ही नालियाँ साफ़ नहीं रहती, सभी ज़ोन कमिश्नर अपने क्षेत्र का निरीक्षण करें और साफ़-सफाई पर विशेष ध्यान दें। साथ ही कलेक्टर डॉ सिंह ने कहा कि नालियों सहित शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों पर किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें और राजस्व विभाग के साथ समन्वय कर कड़ी कार्यवाही करें। डॉ सिंह ने कहा कि शहर के सभी पार्कों में व्यवस्था बेहतर करने की आवश्यकता है। उद्यान का पेवमेंट उबड़-खाबड़ न हो, शौचालय साफ़ हो और यदि किसी जगह अँधेरा है तो वहां रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। जोन कमिश्नर स्वयं अपने क्षेत्रों में आने वाले वार्डों के उद्यान की समस्याओं को जाकर देखें और जल्द से जल्द समाधान करें। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क पर कई वर्षों से खड़े पुराने वाहनों को चिन्हित किया जाए और उनके मालिकों को बुलाकर वाहन सड़क से हटवाने की कार्यवाही करें। यदि किसी वाहन का मालिक न मिले तो उक्त वाहन को जब्त कर नियमानुसार उसकी नीलामी करवाने की प्रक्रिया करें।

उन्होंने सभी सीएमओ को बिना सूचना दिए मुख्यालय न छोड़ने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि लोक सेवा गारंटी का काम त्वरित गति से पूर्ण होना सुनिश्चित करें। इसके लिए सभी चॉइस केन्द्रों को ज़रूरी दस्तावेजों की एक सूची उपलब्ध करा दी जाए जिससे कि आवेदन चॉइस केन्द्रों में ही सही प्रकार से भरे जाए और निरस्त न हों।

जोनवार अधिकारियों के कार्य की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सरजुबांधा तालाब का कार्य रुकने पर प्रश्न किया, खो-खो तालाब के नाले को पाटे जाने की शिकायत पर कमिश्नर को कार्यवाही करने के निर्देश दिए, नूरानी चौक स्थित चॉइस सेंटर संचालक पर लोगों से पैसे लेकर गलत फॉर्म भरवाने की शिकायत पर सेंटर को ब्लैकलिस्ट कर संचालक पर एफ.आई.आर करने, स्मार्ट सिटी और सीएसईबी को केबलिंग का काम व्यवस्थित ढंग से करने और सड़क पर तार बिछाने के लिए किये गए गड्ढों को तत्काल सही प्रकार से भरने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ सिंह ने सभी ज़ोन कमिश्नरों को यह सुनिश्चित करने निर्देशित किया कि दुकानदार सामान को अपने निर्धारित सीमा-रेखा के भीतर रखें जिससे की यातायात में बाधा न आये और लोगों को सड़कों पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिले। उन्होंने कहा कि ज़ोन कमिश्नर सक्रिय रहें और अपने क्षेत्र में लॉ एंड आर्डर की स्थिति निर्मित होने पर तत्काल कलेक्टर और एसडीएम को सूचित करें। कलेक्टर डॉ सिंह ने संपत्ति कर वसूली के मामले में बीरगाँव नगर निगम और समौदा नगर पालिका की सराहना की और अन्य नगरीय निकायों को कर वसूली के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए ।

बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी व नगरीय निकाय अधिकारी शामिल थे।

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker