छत्तीसगढ़
Trending

न्यायधानी बिलासपुर के शिवघाट एवं पचरीघाट बैराज में भ्रष्टाचार की आई दूसरी लहर

न्यायधानी बिलासपुर के शिवघाट एवं पचरीघाट बैराज में भ्रष्टाचार की आई दूसरी लहर…

छत्तीसगढ़ की न्याय धानी बिलासपुर जिले में पिछले 1 साल से भस्मासुर रूपी ठेकेदार सुनील अग्रवाल के द्वारा शिव घाट बैराज एवं पचरीघाट बैराज में डायफ्राम वॉल डालने के आड़ में करोड़ों रुपए का जमकर भ्रष्टाचार किया गया है जिसे बुलंद छत्तीसगढ़ ने अपने अखबार एवं पोर्टल तथा अन्य माध्यमों के द्वारा प्राथमिकता एवं जिम्मेदारी पूर्वक ठेकेदार तथा मुख्य अभियंता अजय सोमवार सहित अन्य छोटे अधिकारियों की संगठित एवं सामूहिक मिलीभगत का पर्दाफाश किया है..

भ्रष्टाचार करने के नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं

पचरीघाट में भस्मासुर के चपेट में भ्रष्टाचार की शुरू हुई दूसरी लहर

पचरीघाट में भस्मासुर के चपेट में भ्रष्टाचार की शुरू हुई दूसरी लहर

भस्मासुर रूपी ठेकेदार द्वारा शिव घाट एवं पचरी घाट मैं मुख्य अभियंता एवं कार्यपालन अभियंता की मिलीभगत से भ्रष्टाचार करने के नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं,ताजा मामला पचरीघाट में पहले ही स्लैब की गलत सैंटरिंग करके ढलाई का काम शुरू कर दिया गया है, स्लैब में लगने वाली बैरिंग जिसके ऊपर पब्लिक का आना जाना होगा, इस बेरिंग में पूरे स्लैब का वजन आएगा जिसे गलत तरीके से लगाया गया है, बैरिंग स्लैब की ढलाई के ऊपर दबा जा रहा है जिसकी वजह से बैरिंग का फंक्शन काम नहीं करेगा और इसकी वजह से भविष्य में स्लैब मैं दरार होने का बहुत ही ज्यादा चांस बढ़ जाएगा, इसे छिपाने के लिए ठेकेदार और मुख्य अभियंता सहित खारंग डिवीजन के कार्यपालन अभियंता की सामूहिक मिलीभगत की वजह से वहां चारों तरफ से रेती भरकर और काले कलर की पन्नी डालकर ढलाई का काम शुरू किया गया है जिससे बेरिंग की गलती को पकड़ा ना जा सके, बैरिंग जो लगाई गई है उससे 2 इंच का कंक्रीट का कवर आना चाहिए और छड़ जो है 2 इंच ऊपर होना चाहिए लेकिन ठेकेदार द्वारा बैरिंग के टॉप लेवल से सेंटरिंग प्लेट को 2 इंच डाउन रखा है जिसकी वजह से ना ही छड़ कंक्रीट का कवर आ सकता है और बैरिंग वह स्लैब के अंदर डूब जाएगी, नियमानुसार बैरिंग प्लेट के ऊपर 2 इंच कंक्रीट का कवर और छड जो है उससे 2 इंच ऊपर होना चाहिए ताकि बैरिंग के ऊपर कंक्रीट और छड़ कवर आए जिससे स्लैब और लोड ले सके..

बिलासपुर की जनता के साथ धोखा एवं सरकारी धन का जमकर दुरुपयोग

लेकिन जैसा कि आप फोटो में देख रहे हैं बैरिंग प्लेट ऊपर है और छड़ नीचे है जिससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि गलत तरीके से सेंटरिंग करके और गलत तरीके से बैरिंग बैठा कर भस्मासुर रूपी ठेकेदार एवं विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों के द्वारा भ्रष्टाचार का बंदरबांट किया जा रहा है, कार्यपालन अभियंता शराफ को बुलंद छत्तीसगढ़ के संपादक मनोज पांडे के द्वारा कई बार फोन पर गलत तरीके से बैरिंग और प्लेट की सेंटरिंग के बारे में बताया गया ..अधिकारियों ने यह भी कहा कि ठीक है हम इसको ठीक करवा लेंगे लेकिन ठेकेदार के दबाव और प्रभाव में आकर गलत तरीके से ढलाई का काम किया गया है ,जोकि बिलासपुर की जनता के साथ धोखा एवं सरकारी धन का जमकर दुरुपयोग करते हुए भस्मासुर रुपी ठेकेदार सुनील अग्रवाल के द्वारा भ्रष्टाचार करने का और एक नया इतिहास रचा जा रहा है..

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker