खाई में गिरी बस ITBP के 6 जवान शहीद …
Published By- Komal Sen
अधिकारियों के अनुसार, बस अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी पूरी कर चुके आईटीबीपी के जवानों को लेकर चंदनवाड़ी से लौट रही थी, लेकिन फ्रिसलान इलाके में दुर्घटना हो गई और करीब 500 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गई।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में मंगलवार को भीषण सड़क हादसे में एक बस की टक्कर हो गई. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों को ले जा रही बस खाई में गिर गई। हादसे में 6 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 32 घायल बताए जा रहे हैं। बस के खाई में गिरने के बाद इलाके में बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है और सेना के जवान घायलों के बचाव कार्य में लगे हुए हैं.
अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी पूरी कर लौट रहे थे जवान
एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ITBP के जवान अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी पूरी कर लौट रहे थे. अधिकारियों के अनुसार, आईटीबीपी कर्मियों को लेकर बस चंदनवाड़ी से लौट रही थी, लेकिन फ्रिसलान इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जो चंदनवाड़ी और पहलगाम के बीच आती है। बस करीब 500 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरी।
ब्रेक फेल होने से खाई में गिरी बस
बताया जा रहा है कि बस चंदनवाड़ी जा रही थी, लेकिन पहलगाम से करीब 16 किलोमीटर दूर फ्रिसलान इलाके में ब्रेक फेल होने के बाद खाई में गिर गई. हादसे में कई जवान घायल हुए हैं, जिन्हें एयरलिफ्ट कर श्रीनगर के सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बचाव कार्य जारी है.