देखिये यूपी और बिहार में बारिश का खौफनाक खेल…
यूपी और बिहार के इन जिलों में बारिश के आसार, कई राज्यों में बाढ़ से तबाही, जानें आज का मौसम
( published by – Seema Upadhyay )
महाराष्ट्र, गुजरात और असम में भारी बारिश के बाद अब यूपी, बिहार और झारखंड में मॉनसून की बारिश तेज होने वाली है. इन राज्यों में बारिश से किसानों को राहत मिलेगी। उधर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश की फुहारों ने मौसम को सुहाना बना दिया है। कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. इसके अलावा बंगाल और ओडिशा में भी मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। आइए जानते हैं क्या है अन्य राज्यों में ताजा मौसम का हाल…
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में है बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना है। इनमें गाजियाबाद, मेरठ, बरेली, आगरा, बहराइच, वाराणसी, प्रयागराज, संत कबीरनगर, गोरखपुर, झांसी और बलिया शामिल हैं।
बिहार के इन जिलों में है बारिश की संभावना
बिहार में पटना समेत उत्तर और दक्षिण बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने पश्चिमी हिस्से में बिजली गिरने के साथ आंधी की चेतावनी जारी की है। दूसरी ओर, जिन जिलों में आज बारिश होने की संभावना है उनमें बेगूसराय, पटना, मधुबनी, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और दरभंगा शामिल हैं.
राजस्थान के इन जिलों में है बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार उदयपुर संभाग के सिरोही, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद और जैसलमेर, बाड़मेर और नागौर जिलों में आज राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है.
मध्यप्रदेश के इन राज्यों में है बारिश के आसार
मध्य प्रदेश में आज शहडोल, सागर, नर्मदापुरम, भोपाल, चंबल, ग्वालियर, जबलपुर, सिवनी, मंडला, शाजापुर, आगर, नीमच और मंदसौर जिलों में बारिश की संभावना है.
जानिये इन राज्यों में बाढ़ से स्थिति बिगड़ी
भारी बारिश ने महाराष्ट्र, गुजरात, असम, उत्तराखंड, पंजाब और राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। गुजरात में जहां 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई, वहीं महाराष्ट्र में भी 110 से ज्यादा लोगों की मौत हुई. असम में इस साल बाढ़ और भूस्खलन से 197 लोगों की मौत हुई है. इस समय 44 गांव पानी में डूबे हुए हैं और 210 हेक्टेयर कृषि भूमि को नुकसान पहुंचा है.