मीठी-मीठी सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। सर्दियों का यह शुरुआती मौसम बेहद सुहावना लगता है, मगर यही वह समय होता है जब अचानक हुए मौसम परिवर्तन की वजह से सेहत और सौंदर्य में प्रभाव पड़ता है।
एलोवेरा जेल आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है। आप इसे डायरेक्ट लगाने के स्थान पर इसमें ग्लिसरीन भी मिला लें या फिर आप बादाम के तेल की 2 बूंदे एलोवेरा जेल में डालें और फिर उसे चेहरे पर लगाएं
गुलाब जल भी एक तरह का प्राकृतिक मॉइश्चराइजर होता है। त्वचा के लिए गुलाब जल के लाभ अनेक हैं, मगर सबसे ज्यादा फायदेमंद यह रूखी और बेजान त्वचा वालों के लिए होता है। आप इससे चेहरे को न केवल क्लीन कर सकती हैं बल्कि इससे फेशियल टोनिंग भी की जा सकती है। ऐसा करने से आपकी त्वचा साफ हो जाती है और डेड स्किन भी रिमूव हो जाती है
कच्चे दूध में फैट और प्रोटीन की मात्रा भरपूर होती है। ड्राई स्किन वालों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है। आप केवल कच्चे दूध में कॉटन बॉल को डिप करके उससे चेहरे को क्लीन करें।