spiritual

Hanuman Jayanti 2023 : इस चालीसा को पढ़े और खुश करे भगवान हनुमान को..

PUBLISHED BY – LISHA DHIGE

Hanuman Jayanti 2023 : आज 06 अप्रैल दिन गुरुवार को हनुमान जयंती मनाई जा रही है. आज के दिन हनुमान जी की पूजा करने से मनुष्यों की सभी इच्छा पूरी हो जाती है और हनुमान जी भी जल्द प्रसन्न होते हैं. वहीं हिंदू धर्म में सुंदरकांड और रामचरित मानस का पाठ हनुमान जयंती के दिन अवश्य करते है. क्योंकि कलयुग में पवनपुत्र हनुमान ऐसे भगवान हैं, जिन्हें सरलता से प्रसन्न किया जा सकता है. इस दिन सुंदरकांड का पाठ करने से व्यक्ति के अंदर कई सकारात्मक बदलाव आते हैं.

Hanuman Jayanti 2023
Hanuman Jayanti 2023

इसे पढ़े : Navratri Special 2023 : जानिए कैसे, सती माता के अंगो से हुई शक्तिपीठो की स्थापना !https://bulandchhattisgarh.com/12372/navratri-special-2023-3/

हनुमान जी की करें आरती Hanuman Jayanti 2023

आरती कीजै हनुमान लला की ।
दुष्ट दलन रघुनाथ कला की ॥
जाके बल से गिरवर काँपे ।
रोग-दोष जाके निकट न झाँके ॥
अंजनि पुत्र महा बलदाई ।
संतन के प्रभु सदा सहाई ॥
आरती कीजै हनुमान लला की ॥
दे वीरा रघुनाथ पठाए ।
लंका जारि सिया सुधि लाये ॥
लंका सो कोट समुद्र सी खाई ।
जात पवनसुत बार न लाई ॥
आरती कीजै हनुमान लला की ॥
लंका जारि असुर संहारे ।
सियाराम जी के काज सँवारे ॥
लक्ष्मण मुर्छित पड़े सकारे ।
लाये संजिवन प्राण उबारे ॥
आरती कीजै हनुमान लला की ॥
पैठि पताल तोरि जमकारे ।
अहिरावण की भुजा उखारे ॥
बाईं भुजा असुर दल मारे ।
दाहिने भुजा संतजन तारे ॥
आरती कीजै हनुमान लला की ॥
सुर-नर-मुनि जन आरती उतरें ।
जय जय जय हनुमान उचारें ॥
कंचन थार कपूर लौ छाई ।
आरती करत अंजना माई ॥
आरती कीजै हनुमान लला की ॥
जो हनुमानजी की आरती गावे ।
बसहिं बैकुंठ परम पद पावे ॥
लंक विध्वंस किये रघुराई ।
तुलसीदास स्वामी कीर्ति गाई ॥
आरती कीजै हनुमान लला की ।
दुष्ट दलन रघुनाथ कला की ॥
॥ इति संपूर्णंम् ॥

जानिए किस दिन पाठ करना लाभदायी होता है

पवनपुत्र हनुमान जी को खुश करने के लिए तुलसीदास द्वारा रचित सुंदरकांड का पाठ करना बहुत शुभ माना गया है. ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में आने वाली सभी परेशानियां दूर हो जाती है. इस दिन नियमित रूप से सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए. इससे सकारात्मक शक्तियां अंदर आती हैं.Hanuman Jayanti 2023 अगर आप किसी फल की प्राप्ति करना चाहते हैं, तो सुंदरकांड का पाठ मंगलवार या फिर शनिवार के दिन अवश्य करिये.

क्योंकि शनिवार और मंगलवार का दिन बजरंगबली के लिए सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. सुंदरकांड का पाठ करने के दौरान स्वच्छता का खास ख्याल रखना चाहिए. सबसे पहले हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करें. फिर उनकी विधिवत पूजा-अर्चना करें. सुंदरकांड का पाठ करने से पहले गणेश जी की वंदना जरूर करें. 

जरूर पढ़े : Hanuman Jayanti 2023 : हनुमान जयंती के दिन इन 4 राशियों का होगा भाग्योदय !!https://bulandhindustan.com/7926/hanuman-jayanti-2023-these-4-zodiac-signs-will-be-lucky-on-the-day-of-hanuman-jayanti/

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker